किसान एवं ग्रामीणों के साथ अवैध वसूली के विरोध में धरना प्रदर्शन

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पनागर के कर्मचारी एवं अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों एवं किसान भाइयों का बकाया राशि एवं वसूली के नाम पर लगातार जोर जबरदस्ती किया जा रहे हैं जहां तक की किसानों के गृहस्ती का सामान पाइप नोजल एवं वाहन अवैध रूप से जप्त कर के ले जा रहे हैं जिसकी शिकायत लगातार प्राप्त हो रही थी जिसका विरोध करने के लिए सेवादल के राष्ट्रीय संगठन एवं समीक्षक प्रभारी डॉक्टर सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्रामीण और किसान भाइयों के साथ मिलकर ओबीसी महासभा ओबीसी एससी एसटी संयुक्त मोर्चा एवं कांग्रेस जिला शहर एवं ग्रामीण सेवादल ने संयुक्त रूप से मिलकर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पनागर कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया तथा अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देने के पश्चात आंदोलन को समाप्त किया किसानों भाइयों का जो भी सामान उठाकर विद्युत मंडल के कर्मचारी लाए हैं उन्हें वापस करने का आश्वासन दिया गया और भविष्य में किसी भी प्रकार की ऐसी जोर जबरदस्ती ना करने का वचन विद्युत मंडल के इंजीनियर द्वारा माफी मांगते हुए दिया।
इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस सेवा दल राष्ट्रीय संगठन एवं समीक्षक प्रभारी डॉक्टर सत्येंद्र यादव एडवोकेट इंद्र कुमार पटेल विवेक पटेल रामराज जी किशन पटेल प्रमोद धनेश जी डॉ विनोद सतीश तिवारी संजय श्रीवास्तव राजेश रमेश पटेल बबला भाई यूनिस भाई जान अनारी कोरी सत्यम चौक से रिंकू भाई सतीश लोधी संजय जी कपिल पटेल सुरेश पटेल पूरन जी रेहान अली अमित सिंह जुनेद अंसारी शुभम रैकवार नितिन चौधरी राहुल चौधरी डेलन यादव विवेक पटेल जितेंद्र यादव सहित अनेक ग्रामीण एवं किसान बंधु उपस्थित थे



