खास खबरडिंडोरी दर्पणमध्य प्रदेश

सीएम हेल्पलाइन 181 में शिकायत करने पर शिकायतकर्ता को मिल रही धमकी

डिंडौरी/शाहपुर संवाददाता। मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना 181 में शिकायतकर्ता को डराने धमकाने का मामला कॉल रिकॉर्डिंग सामने आया है शिकायतकर्ता के द्वारा बताया गया कि उन्होंने डिंडोरी विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खमरिया माल के सचिव निरंजन बघेल के द्वारा पंच परमेश्वर योजना से ₹2,40000 सीसी रोड निर्माण कार्य के नाम से फर्जी भुगतान करने के संबंध में 181 में शिकायत की थी, शिकायतकर्ता को जनपद पंचायत डिंडोरी में बैठे सीएम हेल्पलाइन प्रभारी शैलेंद्र सिंह के द्वारा डरा धमका कर शिकायत वापस लेने को कहा गया, शिकायतकर्ता को यह बोला गया कि आप अगर शिकायत वापस नहीं लेते तो आपके ऊपर f.i.r. होंगी, आपके ऊपर प्रकरण दर्ज कराया जाएगा, और आप रसोइए के पद पर कार्यरत हैं, आप इस तरह की शिकायत नहीं कर सकते हैं, इस तरह से डराया धमकाया गया और उसे रसोईया के पद से हटाने को भी कहा गया।
गौरतलब है कि पीड़ित न्याय पाने की उम्मीद से सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करते हैं, लेकिन जिम्मेदार पद में बैठे नुमाइंदे उन्हें इस प्रकार से डरा धमका कर शिकायत वापस करवा लेते हैं, जबकि पीड़ितों की शिकायतों का निराकरण असल में हो ही नहीं पाता है, यही कारण है कि लोगों का सीएम हेल्पलाइन से मोहभंग होता जा रहा है।
जबकि ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा इसकी लिखित शिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डिंडोरी से की गई है, शिकायत में लिखा गया है कि ग्राम पंचायत खमरिया माल के सचिव श्री निरंजन बघेल द्वारा सरपंच श्रीमती ओमसिया बाई परस्ते से फोटो कॉपी एवं स्टेशनरी का ₹15000 का भुगतान करने के लिए डी.एस.सी. ले जाकर पंच परमेश्वर पोर्टल से सीसी रोड निर्माण के नाम पर ₹2,40000 निकाल लिए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page