मझौली जनपद के लेखाधिकारी की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी

सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर
मझौली रिपोर्ट ओमप्रकाश साहू। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर मझौली जनपद पंचायत कार्यालय के लेखाधिकारी अखिलेश तिवारी की असंचयी प्रभाव से एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जनपद पंचायत के सीईओ को दिये हैं,आदेश में कहा गया है कि लेखाधिकारी अखिलेश तिवारी द्वारा सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में न केवल लापरवाही बरती जा रही है बल्कि श्रम विभाग की योजनाओं से सम्बंधित शिकायतों के निराकरण हेतु गलत जानकारियाँ भी दी जा रही हैं।
कलेक्टर ने जनपद पंचायत मझौली के सीईओ को लेखाधिकारी की तत्काल एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने की कार्यवाही कर इसकी सूचना कलेक्टर को देने के निर्देश भी दिये हैं । आदेश में जनपद पंचायत के सीईओ को सीएम हेल्पलाइन की सभी लंबित शिकायतों का शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिये है।



