शहर को स्वछता रखनें नगर परिषद डिंडोरी ने की ब्रांड एम्बेसडर की नियुक्त

नगर मुख्यालय के रजनी श्रीवास और सुदील बरमैया को बनाया गया पदाधिकारी

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। पिछले दिनों नगर परिषद डिंडोरी के अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंद्र मोहन गर्मे के निर्देशन में स्वच्छता को नगर मुख्यालय में और बेहतर करने जिले में पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। गौरतलब है कि शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत डिंडोरी नगर को स्वच्छता में नंबर वन पर लाने के लिए वार्ड नंबर 6 निवासी समाज सेविका रजनी श्रीवास एवं वकील/समाज सेवी निवासी वार्ड क्रमांक 3 सुदील बरमैया को नगर परिषद डिंडोरी का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। बताया गया कि नगर परिषद डिंडोरी को स्वछता के क्षेत्र में और बेहतर बनाने के लिए शासन के निर्देशानुसार जिले में पदाधिकारियों बनाया गया है, जिन्हें स्वच्छता के क्षेत्र में निरन्तर कार्य करने को कहा गया है। नियुक्ति मिलने के बाद शुभचिंतकों ने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं।



