जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
मझौली में बनाया गया मास्क बैंक

मझौली/जबलपुर। निकाय मझौली एवं सहयोगी संस्था रॉस इंडिया टीम द्वारा कोराना की तीसरी लहर से बचाव हेतु मास्क ही है जिंदगी अभियान अंतर्गत आज निकाय मझौली में मास्क बैंक का शुभारंभ किया गया जिसका उद्देश्य नगर का कोई भी व्यक्ति बगैर मास्क लगाये ना निकले वह स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें जिस व्यक्ति के पास मास्क उपलब्ध नहीं है निकाय अपने मास्क बैंक से उसे मास्क उपलब्ध करायेगी और निकाय स्थित लोगों से बैंक में उनके द्वारा भी मास्क जमा करने का आग्रह किया गया और लोगों को मास्क लगाने की एवं सोशल डिस्टेंस के पालन करने की समझाइश दी गयी।



