जबलपुर में डिफेंस क्लस्टर स्थापना का रास्ता हुआ साफ
जबलपुर दर्पण। महाकोशल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री को उद्योग विभाग से प्राप्त पत्रानुसार जबलपुर में डिफेंस क्लस्टर की स्थापना की संभावनाओं पर विचार हेतु इस डिफेंस क्लस्टर में इच्छुक इकाईयों से रूचि अभिव्यक्ति (एक्सप्रेशन ऑफ़ इन्ट्रेस्ट) पत्र माँगा गया है। विवरण प्रपत्र महाकोशल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री के कार्यालय में आफिस टाईम 4:00 बजे से 6:00 बजे के मध्य उपस्थित हो देखा व पाया जा सकता है। चेम्बर के हेमराज अग्रवाल उपाध्यक्ष द्वारा बतलाया गया कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के जबलपुर प्रवास के अवसर पर जबलपुर एवं ग्वालियर को डिफेन्स क्लस्टर स्थापना हेतु उपयुक्त स्थान बताया गया था। ग्वालियर में डिफेन्स क्लस्टर के स्थापना की घोषणा उपरांत जबलपुर में भी इसकी स्थापना की संभावना बलवती हुई हैं। जबलपुर में पूर्व में ही चार बड़े बड़े सुरक्षा संस्थान स्थित है साथ ही सेना का क्षेत्रीय मुख्यालय के स्थित होने से इस स्थान को सुरक्षाधानी के नाम से भी जाना जाता है | आज जबलपुर में डिफेंस क्लस्टर की स्थापना से इस संपूर्ण महाकोशल अंचल का औद्योगिक विकास तथा रोजगार उन्नयन संभव हो सकेगा | क्षेत्र के आर्थिक विकास में सहभागिता हेतु चेम्बर अध्यक्ष रवि गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश चंडोक, हेमराज अग्रवाल, शंकर नाग्देव, युवराज जैन गढ़ावाल, अखिल मिश्र, अनूप अग्रवाल, अनिल जैन पाली, प्रदीप बिस्वारी ने सभी इकाईयों से जो डिफेन्स क्लस्टर में रूचि रखते है या उद्योग स्थापित करना चाहते है वे चेम्बर से संपर्क कर सकते है।