खेत जलमग्न, कई घरों में घुसा पानी; मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

सीधी जबलपुर दर्पण । जिले में गुरुवार रात से जारी भारी बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। जिले के विभिन्न गांवों में शुक्रवार सुबह तक जलभराव की स्थिति बन गई। लगातार बारिश से ठंड भी बढ़ गई है, वहीं किसानों की परेशानी भी बढ़ गई है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों के खेतों में पानी भर गया है। किसानों का कहना है कि खेतों में ट्रैक्टर ले जाना अब मुश्किल हो गया है। धान की फसलें पानी में डूबने और गिरने लगी हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। कटाई और बुवाई दोनों ही प्रभावित हो गई हैं। मौसम विभाग ने सीधी जिले और आसपास के इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, अभी भारी बारिश जारी रह सकती है और अगले 24 घंटों में कुछ क्षेत्रों में तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिनों में जिले में औसतन 3 से 3.5 इंच (70 से 90 मिमी) तक बारिश दर्ज की गई है, जिससे खेतों में पानी भर गया है और फसलों को नुकसान पहुंचा है। किसान कुछ दिनों तक खेतों में भारी वाहनों का उपयोग न करें। फसलों की कटाई और बुवाई की योजना मौसम स्थिर होने के बाद ही बनाएं, ताकि मिट्टी और फसलों को अतिरिक्त नुकसान से बचाया जा सके।
कई घरों में घुसा पानी, लोगों को परेशानी-शहर के कई मुहल्ले में जलभराव इतना बढ़ गया कि कई घरों में पानी घुस गया। ग्रामीणों को रातभर पानी निकालने में मशक्कत करनी पड़ी। लोगों का कहना है कि इस मौसम में ऐसी बारिश बहुत कम देखने को मिलती है। प्रशासन की टीमें जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं, लेकिन लगातार बारिश से राहत कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं।



