होम साइंस कॉलेज में पोस्टर प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
जबलपुर दर्पण। फैशन के इस दौर में रेशम से निर्मित वस्त्रों का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे उद्योग में अधिक पूँजी की जरुरत भी नहीं होती। फिर भी हम अपने देश में सिल्क की मांग को पूरा नही कर पा रहे है। नई शिक्षा नीति द्वारा वैकल्पिक विषय सेरीकल्चर को दृष्टिपरख करते हुए शासकीय होम साइंस कॉलेज के प्राणीशास्त्र विभाग के सलीम अली क्लब द्वारा आज पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नंदिता सरकार के मार्गदर्शन एवं विभागाध्यक्ष डॉ. शम्पा जैन के निर्देशन से सलीम अली क्लब की प्रभारी एवं आयोजक डॉ. साधना केशरवानी व डॉ. अर्जुन शुक्ला द्वारा छात्राओं के सेरीकल्चर में उज्जवल भविष्य हेतु विभिन्न तथ्यों पर पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। डॉ. साधना ने बताया कि सलीम अली क्लब द्वारा प्रतिमाह विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिससे छात्राओं में रोजगार-संवृद्धि होती रहे। महाविद्यालय में सेरीकल्चर विषय के व्याख्याता डॉ. अर्जुन ने बताया कि इस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 1949 में रेशम बोर्ड की स्थापना हुई। चीन के बाद भारत दूसरा देश है जो वर्तमान में करीब 9 करोड़ 18 लाख लोगों को रोजगार देने में अपनी भूमिका अदा कर रहा है, जिसमें महिलाओं की संख्या पुरुषों से कहीं ज्यादा है। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. रीता सोलंकी, डॉ. वर्षा जैन, श्रीमती श्रद्धा खापरे, डॉ. अर्जेंद्र का विशेष सहयोग रहा।