बुढार के युवा पर्वतारोही सुनील ने केदारकांठा की 12500 फिट ऊची चोटी पर लहराया तिरंगा
बुढार। नगर के पुरानी बस्ती में रहने वाले युवा पर्वतारोही सुनील कुमार साहू ने उत्तराखंड की केदारकांठा की 12500 फीट ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा। सुनील ने बताया कि 3 दिन की चढ़ाई के बाद जब वे चोटी पर पहुंचे तो वहां का तापमान माइनस 10 डिग्री था और चोटी पर चढ़ना आसान नहीं था क्योंकि वहां पिछले 1 हफ्ते मे जबरदस्त बर्फबारी हुई थी जिसके चलते चोटी तक पहुंचने में उन्हें बहुत सी कठिनाई का सामना करना पड़ा।
सुनील ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद पर्यटन और प्रकृति से लगाव के चलते पर्यटन प्रबंधन में एमबीए किया और उसके बाद 3 वर्ष तक केंद्रीय विश्वविद्यालय और संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दी और वर्तमान में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक से पर्यटन में पीएचडी कर रहे हैं। उनका सपना है कि वे देश और विदेश की विभिन्न ऊची चोटियों पर देश का तिरंगा लहराए।