साईकिल रैली से हुआ स्वच्छता जागरूक सप्ताह का समापन

जबलपुर दर्पण। दिनांक 21 से 26 तक संत अलॉयसियस महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वच्छता जागरूकता सप्ताह आयोजित किया गया। जिसके अर्न्तगत छात्र छात्राओं द्वारा क्लीन कैंपस ग्रीन कैंपस थीम पर निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी। छात्राओ ने स्लोगन के माध्यम से स्वच्छ जबलपुर पर स्लोगन लिखकर अपनी बात रखी। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. फाजी, वलन अरासु के निर्देशन में आयोजित हुआ। स्लोगन में प्रथम स्थान सौम्या पटेल , निबंध मे आकांशा कश्यप , पोस्टर में यशा कनौजिया, रंगोली में रितिका पाल स्वच्छता डायग्राम में विशाखा यादव स्थान प्राप्त किया जागरूकता पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु समापन साइकिल रैली से किया गया। रैली में छात्र छात्राओं के साथ शिक्षकगणों ने महत्वपूर्ण रूप से साइकिल रैली में भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ अभिलाषा शुक्ल, डॉ अखिलेश पाठक के संयोजन में आयोजित रैली में डॉ. विश्वास पटेल, डॉ प्रमोद चैतन्य, डॉ लक्ष्मीकांत पांडे, नितिन स्वामी, एनोष फिलिप, सत्येन्द्र जैन, स्वपनिल जस्टिन का सहयोग प्राप्त हुआ। रैली का समापन रविशंकर स्टेडियम में हुआ।



