तेंदूखेड़ा नगर परिषद में विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

साफ सफाई व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को लगाई फटकार
जबलपुर दर्पण नप्र/भगवत सिंह लोधी की रिपोर्ट। दमोह जिले की नगर परिषद तेंदूखेड़ा के सभागार में आज जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी की अधयक्षता व नगर के जनप्रतिनिधियों,सीएमओ सहित नगर परिषद के स्टाफ और अपनी शिकायत लेकर आये नगरवासियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई पूर्व में किये गये कार्यो की समीक्षा एवं नये सीसी रोड, नाली निर्माण,सौदर्यीकरण समेत नगर के स्वच्छता सम्बन्धी विशेष मुद्दों पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया,साथ ही मुख्य रूप से नगर की बदहाल स्वच्छता व्यवस्था को लेकर विधायक ने निर्देशित किया और फटकार भी लगाई इसके साथ ही नगर परिषद प्रशासन ने यदि एक सप्ताह में नगर की साफ सफाई व्यवस्था में सुधार नही किया गया तो इन कर्मचारियों की जगह सफाई की व्यवस्था के लिए ठेकेदार को ठेका दिया दे दिया जाएगा इस दौरान मंडल अध्यक्ष गोविंद यादव,सांसद प्रतिनिधि ठाकुर मूरत सिंह,ठाकुर सत्येंद्र सिंह, निज सचिव मानवेंद्र सिंह,पूर्व मंडल अध्यक्ष विवेक जैन,युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम जैन,पार्षद अजीत जैन पार्षद एवं दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार श्यामसुंदर जैन,नगर परिषद उपाध्यक्ष मुन्ना लाल विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि सुरेश चंद जैन,चेतन जैन,धर्मचंद केवट,पूर्व पार्षद सुरेंद्र सेन,मंडल उपाध्यक्ष राजीव जैन,पार्षद सीताराम घोसी जी,पार्षद लक्ष्मी नामदेव पार्षद सविता गोविंद यादव,सत्येंद्र जैन,नर्मदा दुबे सहित बड़ी संख्या में नगर के जनप्रतिनिधि उपस्थिति रहे।



