अव्यवस्थित सड़क निर्माण कार्य व यातायात व्यवस्था से हो रही समस्या

जबलपुर दर्पण। शहर के बिगड़ते हालात को देखते हुए स्मार्ट इंडियंस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता व राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र शुक्ला द्वारा जबलपुर कलेक्टर इलैयाराजा को जनता को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया, जिसमें रानीताल से मदन महल, गोल बाजार, यादव कॉलोनी व शास्त्री ब्रिज से मदन महल व दमोह नाका तक की रोड में जिस तरीके वा गति से निर्माण कार्य हो रहा है और वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है वह जनता के लिए बहुत ही घातक सिद्ध हो सकता है उसके बचाव के लिए निर्माण कार्य जनता की सुविधा अनुसार किया जाए व दिन में कम से कम दो बार पानी का छिड़काव उपयुक्त रास्तों पर किया जाए जिससे सुबह शाम ऑफिस जाने वाले और लौट कर आने वाले लोगों को वायु प्रदूषण जैसी समस्या का सामना ना करना पड़े, इस प्रदूषण से कई खतरनाक बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं, जानकारी मिलते ही कलेक्टर द्वारा संबंधित विभागों को निर्देश जारी करने की बात की है।