विश्वविद्यालय छात्रो के भविष्य से कर रहा खिलवाड़ : छात्र संगठन

जबलपुर दर्पण। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा लगातार एलएलबी जैसे पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के समय में परिवर्तन किए जाने पर छात्रनेता शफी खान ने विश्वविद्यालय पर गंभीर आरोप लगाते हुए कड़ा विरोध जताया है।
विज्ञप्ति के माध्यम से एनएसयूआई छात्रनेता शफी खान ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 जनवरी से शुरू होनी थी लेकिन विश्वविद्यालय की नाकामी के कारण यह परीक्षाएं 2 फरवरी से शुरू हुई जिसका द्वितीय प्रथम प्रश्न पत्र 6 फरवरी को होना था जिसे विवि द्वारा स्थगित कर दिया गया इसी तरह पांचवां प्रश्न पत्र 14 फरवरी को होना था जिसे स्थगित करते हुए 24 फरवरी को कर दिया और इसी दिन तृतीय सेमेस्टर की उसी समय परीक्षा है और यदि तृतीय सेमेस्टर के छात्र को प्रथम सेमेस्टर के उसी पेपर मे एटीकेटी आई है तो छात्र एक ही दिन एक ही समय में एकसाथ दो पेपर कैसे देगा। विश्वविद्यालय द्वारा लगातार चार बार एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के समय में संशोधन किया गया है परीक्षा के समय में लगातार बदलाव से छात्रों को अत्यधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है और विश्वविद्यालय इस प्रकार छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विश्व विद्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है परीक्षाओं की तैयारी किया बिना विवि आनन फानन में परीक्षाएं आयोजित करवा रहा है जोकि यह विश्वविद्यालय की नाकामी को भी दर्शाता है।



