केन्द्रीय जेल में स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ

जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के सौजन्य से मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले समस्त जेलों में विशेष मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में सर्वप्रथम दिनांक 24.03.22 को केन्द्रीय जेलों में, दिनांक 26.03.22 को जिला जेलों में तथा दिनांक 07.04.22 को सब जेलों में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना है जिसके अंतर्गत केन्द्रीय जेल जबलपुर में कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनांक 24.03.22 को प्रातः 09.00 बजे मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधीश न्यायमूर्ति शील नागू एवं मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जबलपुर के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन द्वारा किया जायेगा। केन्द्रीय जेल जबलपुर से ही उसी समय मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय मुख्यपीठ जबलपुर के क्षेत्राधिकार के अन्य केन्द्रीय जेलों को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा जोडा जायेगा। आयोजित कैम्प हेतु सुपर स्पेशलिस्ट एवं स्पेशलिस्ट की टीम में जनरल मेडीसिन, जनरल सर्जरी, गेस्ट्रोइंटेरोलॉजी, स्किन एवं व्ही.डी. गायनेकॉलॉजी, ई.एन.टी., डेन्टल, न्यूरोलॉजी, साइकिएट्रिस्ट, आर्थोपेडिक, अप्थेल्मोलॉजी, पीडियाट्रिक्यस, ऑंकोलॉजी, नेफ्रोलॉजी इत्यादि से संबंधित विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा। बंदियों की एच.आई.व्ही. एवं टी.बी. हेतु स्क्रीनिंग भी की जाएगी। जिससे जेल में परिरूद्ध बंदी लाभान्वित होंगे।



