शाहपुरा राजस्व टीम ने घंसौर सोसाइटी में पकड़ी अनियमितताएं
जबलपुर दर्पण। रबी फसल का रजिस्ट्रेशननो का सत्यापन का कार्य तहसील शहपुरा राज्यस्व विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिसमे शहपुरा भिटौनी एसडीएम अनुराग सिंह ने आज शहपुरा तहसील अंतर्गत घंसौर समिति का निरीक्षण किया। एसडीएम अनुराग सिंह द्वारा बताया गया कि हमारे तहसीलदार शाहपुरा राजस्व टीम ने घंसौर सोसाइटी में अनियमितताएं पकड़ी जिसमे कुछ ऐसे कृषक हैं जो खेती तो करते हैं पर पर अपनी फसल के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करते पर ऐसे किसानों के नाम से कुछ व्यापारी हैं जिन्होंने किसान के नाम से पंजीयन करवाया जो किसान स्वयं कभी बेचने नहीं आते जब हमारी टीम द्वारा पंजीयनयो की समिति की बारीकी से जांच की तो तीन चार लोगों को चिन्हित किया गया है जिस में सामने आया शहपुरा तहसील स्थित कुलोन गांव के 185 किसानों की ओर से पंजीयन कराया गया है वहीं एसडीएम अनुराग सिंह ने बताया कि यह भारी अनियमितता का मामला सामने आया है जो भी लोग इसमें लिप्त हैं उन पर हम एफ आई आर की कार्यवाही कर रहे हैं और राजस्व टीम द्वारा बारीकी से जांच की जा रही है कि और क्या-क्या कमियां सामने आती है
वहीं एसडीएम अनुराग सिंह ने बताया कि हमारे द्वारा तहसील में उपार्जन की सभी समितियों का निरीक्षण किया जा रहा है और समितियों में जो भी अनियमितताएं पाई जाएंगी उन पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।



