एशियाई एयरगन शूटिंग चैंपियनशिप मैं भाग लेगी शहर की बेटी गौतमी भानोत

जबलपुर दर्पण। राइफल शूटर गौतमी भनोत 9 नवंबर से 19 नवंबर 2022 तक होने वाली एशियाई एयरगन शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए दक्षिण कोरिया के दाएगू शहर पँहुच गयी हैं। वहाँ वे 10 मीटर एयर राइफल यूथ वीमेन केटेगरी एवं 10 मीटर एयर राइफल यूथ वीमेन टीम प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी। गौतमी संस्कारधानी की चौथी बेटी हैं, जिन्होंने इंडियन टीम में अपनी जगह बनाई है। वे बिल्लाबोंग स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा हैं , वे एक बेहतरीन शूटर होने के साथ वे पढाई में भी होनहार हैं । गौतमी का चयन गन फॉर ग्लोरी के महत्वाकांक्षी योजना “प्रोजेक्ट लीप” में भी हुआ है जिसके तहत उन्हें अंतराष्ट्रीय कोच से प्रशिक्षण एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण प्रदान शहर में ही प्रदान किया जाता है। अदिति एवं मनु भनोत की सुपुत्री गौतमी गन फ़ॉर ग्लोरी शूटिंग अकादमी जबलपुर में कोच श्री निशांत नथवानी के मार्गदर्शन में विगत 5 वर्षों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। अकादमी के संचालक प्रशांत जैन ने उन्हें बधाई दी तथा प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।



