संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर जी ने देश के अंतिम व्यक्ति तक न्याय व अधिकारों को सुनिश्चत किया : सरताज मंजिल

जबलपुर दर्पण। भाजपा युवा नेता सरताज मंज़िल ने बताया के देश बी आर अम्बेडकर जी की 132वीं जयंती मना रहा है, बाबा साहब एक समाज सुधारक भारतीय संविधान के मसौदा समिति के अध्यक्ष और देश के पहले कानून मंत्री के रूप में उनकी भूमिकाएं प्रसिद्ध हैं,, वे एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री, सक्रिय राजनेता, प्रख्यात वकील, श्रमिक नेता, महान सांसद, अच्छे विद्वान, मानव विज्ञानी वक्ता थे, वर्तमान समय मे अम्बेडकर जी के विचारों को गम्भीरता से आगे बढ़ाने सामाजिक ताने बाने को मजबूत करने एक न्यायपूर्ण समाज और मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिए उनके सभी पहलुओं पर चिंतन करना अनिवार्य है अम्बेडकर जी की जन्मजयंती के उपलक्ष्य में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए, इस अवसर पर सरताज मंज़िल, अकील अहमद, हाशिम खान, यासीन खान, एवं अन्य मित्र गण उपस्तिथ थे ।



