वटे्श्वर धाम में भागवत कथा के आयोजन का तीसरा दिन संपन्न

जबलपुर दर्पण। वटे्श्वर धाम बरेला समीप पड़वार पिपरिया मैं एक वटवृक्ष एट एकड़ से ज्यादा दायरे में फैला हुआ है जिसकीलगभग गयारह कंदरिया अपने आप में एक विशालकाय वृक्ष का रूप धारण किए हुए हैं। वृक्ष के नीचे भगवान संकट मोचन रामदूत जी का अद्वितीय रूप विराजमान है जो की दाहिने हाथ में चूड़ामणि और बाएं पैर में शनि देव को दबाए हुए हैं ऐसे स्थान में मां जगत जननी की नौ बहनों के साथ हरदौल बाबा भैरव बाबा बच्चों द्वारा पौधों से लिखा जय श्री राम हजारों वर्ष पुराना पीपल का वृक्ष और पीपल के नीचे विराजमान बड़ी खेरमाई माता और शनि देव जी की प्रतिमा और बटेश्वर धाम बाल योग समिति द्वारा बनाए छोटे-छोटे उद्यान इस स्थान की सुंदरता को और भी सुंदर बनाता है 16 अप्रैल भगवान संकटमोचन हनुमान जी के जन्मोत्सव की तैयारियां जोर शोर से प्रारंभ है पिछले 21 वर्ष से यहां भगवान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें विशाल भंडारा और विशाल झंडा यात्रा कन्या भोग पूजन हवन रामायण आदि धार्मिक प्रोग्रामों का आयोजन एक दिन पहले ही प्रारंभ कर दिया जाता है बटेश्वर धाम पुजारी पंडित विजय पांडे विवेक तिवारी योग गुरु शिवराम राहुल साहू अजय यादव मुकेश सोनी संजय यादव विनीत यादव आदि समस्त क्षेत्रवासियों का अच्छा सहयोग रहता है। योग गुरु शिवराम राहुल साहू के अनुसार यहां नियमित योग कक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमें ग्राम के लगभग 35-40 बच्चे नियमित योग करने आते हैं। जिसमें लगभग 20 बच्चे योग में निपुण हैं जो कि नौली क्रिया सूत्र नेती क्रिया और जल नेती क्रिया जैसे कठिन आसन का अभ्यास नियमित करते हैं इस ग्राम में दो अप्रैल से महायज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसका आज तीसरा दिन है।



