आपीएल का आनलाईन सट्टा खिलाने वाले हुऐ गिरफ्तार

जबलपुर दर्पण मंडला। चेन्नई सुपर किंग – पंजाब सुपर किंग के टी -20 क्रिकेट मैंच में हार जीत के दाव खिलाते 07 आरोपी गिरफ्तार राजेश पिता गिरधारी लाल, अफसर पठान पिता साहेब खा पठान, सलील प्रकाश पिता प्रकाश चौधरी, धनन्जय पिता रतन लाल, उमेश पिता मधुकर इंगडे, रमेश पिता काशीराम व्यवहारे, गणेश पिता रामखुश दादंळे गिरफ्तार हुए। आरोपियो से बरामद सामग्री लेपटाप ,एक टेबलेट, रंगीन टीवी, मोबाईल, स्वीफ्ट डिजायर, माईक बाक्स सहित कुल नगढ़ी 16500 / रुपये जप्त हुये। सटोरियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक मंडला यशपाल सिहं राजपूत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिहं कंवर व्दारा प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।



