नर्सिंग कालेज की वेबसाइट पर चल रहा चीन का सट्टा बाज़ार

जबलपुर दर्पण। अखिल भारतीय इंजीनियरिंग छात्र संगठन ईएसओ इंडिया के द्वारा आज एक बड़ा खुलासा किया गया जिसमे जबलपुर जिले के विजय नगर कंचन विहार में संचालित हो रहे इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग साइंस एंड रिसर्च ने अपने कालेज की वेबसाइट www.iinsr.com विद्यार्थियों की सुविधा के लिए तैयार की जिस पर अब चीन का कब्जा हो चुका है इस वेबसाइट पर अब चीन द्वारा ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है जिसकी जानकारी ईएसओ इंडिया द्वारा कालेज की छानबीन के दौरान लगी। जिसकी भनक अभी तक कालेज प्रबंधन को नहीं है और होगी भी कैसे आखिर 2 कमरों में संचालित होने वाले इस तरह के फर्जी मान्यता के आधार पर चल रहे कालेज की कलई दिन प्रतिदिन खुलने जा रही है ये कालेज विद्यार्थियों को शिक्षा के नाम पर केवल व्यवसाय करने की होड़ में लगे हुए हैं और इनके संचालक अपनी तिजोरियां भरने में लगे हुए हैं। वेबसाइट को हैक करते हुए ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है जिसके साक्ष्य समक्ष दस्तावेजों के साथ थाना विजय नगर में इस सम्बन्ध में शिकायत ईएसओ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण सिंह द्वारा सौंपी गयी है।



