जबलपुर स्टेट हाईवे सिग्रामपुर गुबरा के बीच फलको नाला इलाके की झाड़ियों में लगी भीषण आग

जबलपुर दर्पण जबेरा संवाददाता भगवत सिंह लोधी की रिपोर्ट। थाना क्षेत्र की सिग्रामपुर चौकी के अंतर्गत दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे गुबरा से सिग्रामपुर के बीच फलको नाला इलाके में
खेतों की नरवाई में से फैली आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि, ये आग खेतों की नरवाई बढ़ती हुई स्टेट हाईवे सटे जंगलों की झाड़ियों जिस जगह पर आग लगी थी उसके नजदीक निर्माणाधीन पेट्रोल पंप है स्टेट हाईवे से आग का भीषण रूप देख इलाके में दहशत फैल गई। आग इतनी भीषण थी कि, लपटों से उठता धुआं हाईवे के पहुंचता दिखाई दिया धुंआ पूरे हाइवे पर फेल गया था कम दृश्यता स्थिति निर्मित हो गई थी जिसके चलते वाहनों की आमने सामने बढ़ने का खतरा बना हुआ है हालांकि स्टेट हाईवे से सटी झाड़ियों में लगी आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैबताया जा रहा है कि, अभी तक आप किस घटना स्थानीय पुलिस प्रशासन को जानकारी नहीं है इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिस देख अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि, आग कितनी ता थी।




