दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में चारों घायलों में से दो जबलपुर रेफर

जबलपुर दर्पण जबेरा संवाददाता। जबेरा थाना अंतर्गत सिग्रामपुर चौकी मुख्यालय की पुरानी पंचायत के सामने दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हादसे में बाइक सवार चार लोग घायल हुए हैं जिसमें दो घायलों को जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जबलपुर रिफर किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार सिग्रामपुर कटंगी जा रहे एक बाइक में सवार तीन लोग वही सिग्रामपुर से कोंडाकला बाइक पर सवार दो लोग दोनों बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई खतरनाक हादसे में कटंगी निवासी बाइक सवार सद्दाम खान उम्र 29 वर्ष शेरू मंसूरी 28 वर्ष को मामूली चोटें आई हैं वहीं दूसरी बाइक में सवार कौंडाकला निवासी अजय बनवारी उम्र 25 वर्ष के साथ दिनेश चौधरी 27 वर्ष गंभीर रूप से घायल होने पर हंड्रेड डायल से जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायलों में एक का पैर फैक्चर होने की वजह से जबलपुर के लिए रिफर किया गया है वही कटंगी निवासी घायलों को को भी उपचार के लिए जबलपुर रिफर किया गया है तेज रफ्तार मैं दो बाइकों की आमने-सामने भिंडत के इस खतरनाक हादसे की सूचना प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा हंड्रेड डायल को दी गई हंड्रेड डायल पायलट राहुल कोरी प्रधान आरक्षक विजय ठाकुर सिग्रामपुर चौकी पुलिस बल मैं आरक्षक लव कुश तिवारी सैनिक शिव प्रसाद विश्वकर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल ही कटंगी निवासी दो घायलों को कटंगी स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भर्ती किया गया है जहां से जबलपुर के लिए रिफर वही दूसरी बाइक मैं सवार कौंडा कला निवासी दोनों घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा मैं भर्ती किया गया था घायलों की स्थिति गंभीर होने की वजह से जबलपुर रिफर किया गया है



