गेम परिक्षेत्र लगे गांवों मवेशियों को संक्रामक बीमारियों की रोकथाम हेतु:वन विभाग द्वारा पशु चिकित्सा डा को प्रदान की वैक्सीन

जबलपुर दर्पण जबेरा संवाददाता। जबेरा ब्लाक के सिग्रामपुर सिंगोरगढ़ गेम परीक्षेत्र के अधिकारी विपुल प्रभात द्वारा अभ्यारण क्षेत्र के आसपास लगे गांव में मवेशियों संक्रामक बीमारी ( फुट एंड माउथ डिजीज) की रोकथाम हेतु पशु चिकित्सालय जबेरा में पदस्थ डॉ. सोमिल रॉय एवं मनोज श्रीवास्तव वैक्सीन प्रदान की गई ,
पशु चिकित्सा अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए गांव गांव जाकर टीकाकरण किया जाएगा । बता दें वन परीक्षेत्र से आसपास लगे गांव के मवेशी अभ्यारण क्षेत्र में भी विचरण करते हैं ऐसे में संक्रामक बीमारी पालतू पशुओं से वन्यजीवों में फैलने का खतरा बना बना रहता है यही वजह है की वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए मवेशियों का टीकाकरण आवश्यक है उक्त टीकाकरण वन्यजीवों की सुरक्षा दृष्टि से आवश्यक है । मवेशियो को लगने वाली वैक्सीन ट्राईवेक कंपनी की है यह एक साथ तीन बीमारियों पर कारगर है जिसके चलते हैं अभ्यारण क्षेत्र के आसपास के गांव में मवेशियों को वैक्सीन लगाई जाएगी



