प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में बढ़ रहे रोजगार के अच्छे अवसरः बंटी विवेक साहू

छिंदवाड़ा जबलपुर दर्पण। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश के युवाओं के लिए रोज़गार के अच्छे अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से छिंदवाड़ा और पांढुर्णा क्षेत्र के युवाओं को बेहतर रोज़गार उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता में शामिल है। उक्त आशय का उद्गार सांसद बंटी विवेक साहू ने राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत जिला स्तरीय कैरियर अवसर, रोजगार मेला एवं युवा संगम के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर उन्हे नमन करते हुए उनके बलिदान की पुण्य स्मृति में कॉलेज परिसर में राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा लगाने की घोषणा की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में युवाओं का भविष्य पूरी तरह सुरक्षित है। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत् कॉलेज में 42 प्रतिष्ठित कंपनियों में सहभागिता की है, जो कि सराहनीय पहल है। इस तरह के आयोजन आगे भी होना चाहिए, जिससे बेरोजगारों को आगे आने का अवसर मिलेगा। उन्होंने इस मेले में चयनित युवाओं को रोजगार मिलने पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है। इस दौरान उन्होंने कॉलेज द्वारा तैयार की गई निर्झरी नामक पुस्तक का विमोचन करते हुए उसे छात्रों को वितरित भी किया। वही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कॉलेजों के स्टाफ और उत्कृष्ट विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और हितग्राहियों को चैक भी वितरित किया।इस अवसर पर कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष शेशराव यादव और कॉलेज के प्राचार्य डॉ.वाय.के.शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन संभागीय नोडल अधिकारी कैरियर गाइडेंस डॉ.पी.एन.सनेसर ने करते हुए बताया कि इस जिला स्तरीय रोजगार मेले में 3,558 युवाओं ने पंजीयन कराया जिसमें से 1,021 बेरोजगारों का इंटरव्यू हुआ और विभिन्न कंपनियों में 373 बेरोजगारों को रोजगार मिला।
सांसद ने कहा अमर बलिदानियों की कॉलेज परिसर में लगेगी प्रतिमा इस अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि यह खेद का विषय है कि हमें आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले अमर बलिदानियों को कांग्रेस की सरकार ने कभी याद ही नहीं किया। कांग्रेस का सारा फोकस सिर्फ एक परिवार पर ही रहा। हमारी आज़ादी के महानायक परम श्रद्धेय राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर कॉलेज प्रशासन से कहा है कि जनभागीदारी की राशि से कॉलेज परिसर में अमर बलिदानी राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा की स्थापना कराई जाए।कार्यक्रम में यह रहे प्रमुख रूप से उपस्थित जिला स्तरीय रोजगार मेले के अवसर पर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, ज़िला भाजपा महामंत्री विजय पांडे, कमलेश ऊईके, जिला उपाध्यक्ष बंटी पटेल, जिला मंत्री श्रीमती गरिमा प्रतीक दामोदर,पूर्व जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष भरत घई, भाजपा मंडल अध्यक्ष सौरभ ठाकुर, अंकुर शुक्ला, नवीन बारस्कर, श्रीमती लीला बजोलिया, वरिश्ठ भाजपा नेता राजू नरोटे, जगेंद्र अल्डक, चंद्रभान देवरे, चंद्रकुमार चंदू जैन, रिज़वान कुरैशी, विश्वेंद्र सिंह बैस, पार्शद श्रीमती शिवानी बंटी सक्सेना,संगीता उइके, अन्य प्रमुख पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित कॉलेज का समस्त स्टॉफ, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।



