जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

एनएसयूआई ने मनाया स्थापना दिवस

जबलपुर दर्पण। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के 52 वे स्थापना दिवस पर पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया की अध्यक्षता में प्रदेश महासचिव सागर शुक्ला एवं जिला उपाध्यक्ष अदनान अंसारी के नेतृत्व में छात्र संगठन की संस्थापिका एवं लौह नेत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूर्व पदाधिकारियों का सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री एवम् विधायक लखन घनघोरिया ने कहा की छात्र हितों के सजग प्रहरी के रूप में एनएसयूआई हमेशा तत्पर रही है, फिरका परस्त ताकतों को जवाब देने के लिए छात्र एवं युवाओं को एक बार फ़िर आगे आना होगा, उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। विज्ञप्ति के माध्यम से एनएसयूआई के सागर शुक्ला एवं अदनान अंसारी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन देश का सबसे बड़ा एवं शक्तिशाली छात्र संगठन है हम इसके माध्यम से लगातार वर्षों से छात्रों की आवाज को उठा रहे हैं आगे भी उठाते रहेंगे इस संगठन की नींव 51 वर्ष पूर्व श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने रखी थी यह संगठन हमें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है

कार्यक्रम में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव, कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष अभिषेक चौकसे चिंटू,कल्लन गुप्ता, आजम अली खान, संजय अहिरवार युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जितिन राज, युका के प्रदेश सचिव रिजवान अली कोटी, कपिल भोजक, बादल पंजवानी, राष्ट्रीय समन्वयक देवकी पटेल, प्रदेश सचिव अपूर्व केशरवानी, शाहनवाज अंसारी, एजाज़ अंसारी, संदीप जैन, अरशद अली, एंड्रियास मसीह, राहुल रजक,शफी खान, यशु नीखरा,आयुष चौधरी, चिंटू ठाकुर, अंकित कोरी, वाजिद अनवर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page