घरों का दूषित पानी कुओं व तालाबों में न जाए,इसकी चिंता करे समाज:श्री पटेल केन्द्रीय राज्यमंत्री
जबलपुर दर्पण पथरिया। केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने पथरिया में आयोजित किसान सम्मेलन में कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के निर्देश पर पूरे देश के जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से आह्वान किया हैं कि प्रतिदिन एक जन हितैषी योजना का मूल्यांकन हो। तमाम जद्दोजहद के बाद जन औषधि केन्द्रों ने ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा दूसरे दिन में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत यदि कोई शेष रह गया हैं,उनको 2024 के पहले आवास मिल जाए। तीसरा दिन जल शक्ति अभियान का था,जल शक्ति अभियान में जल जीवन मिशन भी हैं,भूमिगत जल का जिस प्रकार से दोहन किया जा रहा हैं, हम उसको पुन: रिचार्ज करने का काम करें। घरों से जो दूषित पानी निकलता हैं वह कुओं एवं तालाबों में न जाए, इसकी चिंता समाज करें। जो छोटे काश्तकार हैं उनकी चुनौतियां अलग हैं, छोटा काश्तकार सम्मान निधि पाकर कर्ज से दूर हो गया हैं। किसान मोर्चा ने इसी के तहत पथरिया में कार्यक्रम का आयोजन किया। जो क्रियान्वयन में कठिनाई हैं उनको दूर करने के लिए जिला अध्यक्ष ने कहा है कार्यकर्ता तत्पर हैं यदि उसको कोई कठिनाई आती हैं तो जरूर बताना चाहिए। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने कहा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा सामाजिक सरोकार से जुड़े जो काम किए गए हैं,उन कामों को जन-जन तक पहुंचाने कार्यक्रमों का विधिवत जिले भर में आयोजन हो रहे हैं। उन्होंने कहा 6 तारीख से लगातार विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे।