महिलाओं के गले से मंगलसूत्र छीनने वाले शातिर पति-पत्नि को गोहलपुर पुलिस ने दबोचा

छीने गए 04 मंगलसूत्र तथा घटना में प्रयुक्त एक्सिस स्कूटी जप्त
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। गोहलपुर थाने की टीम को शांति नगर स्थित रियान स्कूल के पीछे नाले के पास एक स्कूटी का चालक संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखा शक होने पर उक्त युवक से पूछताछ में अपना नाम विक्की उर्फ विकास राजपूत बताया जिसे थाने लगाकर सघन पूछताछ करने पर 14/अप्रैल/2022 को अपनी पत्नी श्रेया के साथ मिलकर बधैया मोहल्ला से एक महिला के गले से सोने का मंगल सूत्र छीनना स्वीकार किया इसी तरह 3 अन्य मगल सूत्र की लूट की वारदात करना कबूला। सभी मगंलसूत्र पत्नी के पास होना बताते हुये उक्त स्कूटी क्रं एमपी 20 एसवाय 3884 से लूट की घटनओं को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर श्रीमति श्रेया राजपूत को अभिरक्षा मे लेते हुये दोनों आरोपी पति-पत्नि से छीने हुये सोने के 04 मंगलसूत्र एवं घटना मे प्रयुक्त एक्सिस स्कूटी कुल कीमती लगभग 02 लाख रुपये के जप्त करते हुये दोनों आरोपी पति पत्नी को विधिवत गिरफ्तार कर विजय नगर क्षेत्र से छीने गये मंगलसूत्र के सम्बंध में तस्दीक कर दोनों आरोपियों को मान् न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।




