आदिवासियों की हत्या के मामले में बसपा ने किया विरोध प्रदर्शन

जबलपुर दर्पण। बहुजन समाज पार्टी जिला महासचिव राकेश समुद्रे ने बताया कि डॉ अम्बेडकर चौक में सिवनी में आदिवासियों की जघन्य हत्या कांड के विरोध में प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए बसपा पदाधिकारीयों ने रोष व्यक्त किया और प्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष एड लखन अहिरवार ने बताया कि सिवनी जिले के कुरई थाना अंतर्गत २ मई को रात दो बजे कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा तीन आदिवासियों को घर में घुसकर बेरहमी से पीटा जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गई, हत्या करने वाली उन्मादी भीड़ के बजरंग दल, अन्य गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी फैलाने वाले संगठनो से जुड़े होने के सबुत सामने आ रहे हैं, लेकिन सरकार इनकी हरकतों को छुपाने काम कर रही है, राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन में बसपा ने मांग की है कि, मामले में पीड़ित परिवार की सुरक्षा सहित दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाया जाये, इसके साथ ही दमोह जिले के जबेरा थाना अंतर्गत एक माह पहले दस वर्ष की आदिवासी बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला एक नेता का नजदीकी होने के कारण पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है प्रदेश में लगातार हो रहे अपराध में आदिवासियों पिछड़ों के मामले सबसे अधिक है, आज हुए विरोध प्रदर्शन में बसपा मध्य प्रदेश के प्रभारी बालकिशन चौधरी, जिला प्रभारी राकेश चौधरी, जिला अध्यक्ष एडवोकेट लखन अहिरवार, एड दिनेश कुशवाहा, राकेश समुंदरी राकेश चक्रवर्ती आदि उपस्थित रहे।



