तेजगढ़ पंचायत,सरपँच ने अनाज देकर गरीब परिवार की मदद

जबलपुर दर्पण जबेरा संवाददाता। दमोह जिले की तेंदूखेड़ा जनपद की ग्राम पंचायत तेजगढ़ के सरपँच फरमान खान का फिर दिखा परोपकारी रूप।ग्राम पंचायत तेजगढ़ की जनता के बीच से चुने गए सरपँच जनता के भरोसे की कसौटी पर खरे उतरे है। उन्होंने आज फिर अर्जुन अहिरवार एव रज्जन जोगी को 50-50 किलो अनाज देकर उनकी मदद की है। इन दोनों के घरों में शादी है और उनकी खुशियों में शामिल होकर फरमान खान ने छोटी सी मदद करते हुए हमेशा की तरह 50-50 किलो गेंहू दिए। सरपँच फरमान खान ने बताया कि ग्राम पंचायत तेजगढ़ की जनता मुझसे बहुत प्यार करती है जिसका कर्ज हम इस जन्म में उतार नही सकते मेरे द्वारा गरीब असहाय लोगो की जो थोड़ी बहुत मदद मुझ गरीब से बन पड़ती है वह में जरूर करता हूँ। मेरे बुजुर्गों ने मुझे सिखाया हैं कि यह दुनिया इंसानों की है और यह इंसानियत से चलेगी है। अपने आप को इंसान जरूर बनाये रखना चाहिए,उन्ही कि शिक्षा के मुताबिक में अपने इंसान होने का फर्ज निभा रहा हूँ। बाकी तो देने बाला हम सबका मालिक तो एक है।



