आर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में डेटोनेटर में फीलिंग के दौरान हादसा

जबलपुर दर्पण। जबलपुर की सबसे संवेदनशील आयुध निर्माणी फैक्ट्री खमरिया में आज सुबह एक हादसा हो गया। डेटोनेटर में फीलिंग के दौरान एक कर्मचारी गंभीर रुप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपीनाथ उम्र 41 वर्ष डेटोनेटर में फीलिंग का काम कर रहा था। तभी डेटोनेटर में स्पार्क हुआ और उसके बाएं हाथ की तीन उंगली चपेट में आ गई। गोपीनाथ को पहले आयुध निर्माणी अस्पताल में लाया गया।
निर्माणी के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद फिर उसे शहर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
आयुध निर्माणी फैक्ट्री की भवन क्रमांक 83 के एफ वन सेक्शन में डेटोनेटर के एम 24 में एनालाकिग करते समय यह हादसा हुआ था।



