लोक पंजी निर्माण हेतु बैठक का हुआ आयोजन
जबलपुर दर्पण। लोक पंजी निर्माण हेतु नगर निगम जबलपुर में उद्यान विभाग द्वारा बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में बीएमसी समिति के सभी सदस्यो सहित डॉ प्रीती खरे उपस्थित रही। डा प्रीति खरे द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में जैव विविधता एक मह्त्व पूर्ण विषय है जैव विविधता के सरंछण बहुत आवश्यक है आज की बैढक मे भी इस हेतु समस्त बिंदुओं पर चर्चा की गई जबलपुर की जैव विविधता को संरक्षित सुरक्षित करने के लिए पंजी निर्माण का कार्य किया जा रहा है इसमें विभिन्न में जलीय स्थलीय जीवो पक्षियों पादप जातियों का रिकॉर्ड बनाया जा रहा है पंजी निर्माण का कार्य शासकीय विज्ञान महाविद्यालय मे भी बहुत जोरो से चल रहा है इस कार्य में प्राणी शास्त्र विभाग की डॉ सुनीता शर्मा डा प्रीति खरे सलग्न है और साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य ड़ा एम एल महोबिया का सहयोग व मार्ग दर्शन प्राप्त हो रहा है।