बरगी में पदस्य इस्पेक्टर की कार ट्रैक्टर से जा टकराई,ट्रैक्टर के हुए तीन टुकड़े कार भी छतिग्रस्त:एयरबैग ने बचाई इस्पेक्टर की जान
जबलपुर दर्पण जबेरा ब्यूरो। तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत जबलपुर साईड केभोडी तिरगड़े के अंधे मोड़ पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहा महिंद्रा टैक्टर के बीच से तीन टुकड़े हो गए। जबलपुर से पन्ना जा रहे एक उपनिरीक्षक की कार ट्रैक्टर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जबरदस्त भिड़ंत में ट्रैक्टर के तीन टुकड़े हो गए वही समय रहते कार का एयर बैग खुल जाने से इंस्पेक्टर की जान बच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरगी जबलपुर में पदस्थ उप निरीक्षक कुलदीप पटेल अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए कार से पन्ना जा रहे थे। इसी दौरान तेंदूखेड़ा नगर से लगभग एक किलोमीटर दूर जबलपुर मार्ग पर शाम 6 बजे भोडी हनुमान मंदिर के पास उनकी कार क्र एमपी 20 सीवी 5624 की सामने से आ रहे टैंकर व ट्रेक्टर से भिडंत हो गई। जिससे कार के सामने के हिस्से को क्षति पहुंची और टैंकर पलट गया ट्रैक्टर भी तीन हिस्सों में टूट गया और ट्रैक्टर चालक काफी दूर उछल कर जा गिरा। वही कार ड्राइव कर रहे उप निरीक्षक कुलदीप पटेल एयर बैग खुल जाने से बड़े हादसे के शिकार होते होते बच गए। मंगलवार को तेंदूखेड़ा का साप्ताहिक बाजार रहता हैं और शाम के समय सभी मार्गो पर राहगीरों का आना जाना लगा रहता हैं। मगर जिस समय ये घटना हुई उस समय मौके पर कोई नही था। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर थाना प्रभारी बीएल चौधरी अपने स्टाप के साथ पहुंचे जहां दोनों छतिग्रस्त वाहनों को थाना परिसर में रखवाया गया। वहीं इस्पेक्टर के हादसे की जानकारी बरगी थाने में दी गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।