Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

पोलिंग बूथ पर मूल भूत सुविधाएं रहे:कलेक्टर

0 115

जिला कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन मतदान केंद्रों पर फैली अव्यवस्थाऐं

जबलपुर दर्पण/दमोह ब्यूरो। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की घोषणा होते ही जिला कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के द्वारा अधिकारियों की मीटिंग लेते हुए दिशा निर्देश दिए गए थे,कि प्रथम चरण का मतदान 25 जून को होना है। सभी मतदान केन्द्रो पर पानी,टॉयलेट आदि मलूभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे। श्री चैतन्य ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को भी मतदान स्थानों पर निर्वाध विद्युत आपूर्ती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे,साथ ही कहा अधिकारियों-कमर्चारियों की ड्यूटी लगा दी जायें। बैठक में व्ही.सी.के माध्यम से जिले के समस्त अधिकारी, एस.डी.एम.,तहसीलदार तथा सी.ई.ओ.जनपद पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।इन सभी तमाम दिशा निर्देशों के बाद भी इसके विपरीत एक तस्वीर पथरिया जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मेहलवारा के मतदान केंद्र पीपर खिरिया से मतदान दिनांक के एक दिन पूर्व की सामने आई है। जहां पर मतदान संपन्न कराने जो पोलिंग पार्टी अधिकारी कर्मचारी आए है। उनके लिए ना तो पानी की व्यवस्था की गई है,ना ही बिजली की। आलम यह है कि बिजली न होने की वजह से गर्मी से परेशान कर्मचारी बाहर बैठकर मतदान संपन्न कराने की तैयारियों में जुटे हुए है। वहीं सचिव से फोन पर चौकीदार द्वारा स्पष्ट कहा गया कि साहब लाईट वल्व तक की व्यवस्था नहीं हैं।कर्मचारियों को पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं की गई है। ग्रामीणों के द्वारा खाद्य तेल के खाली बर्तन में पीने का पानी रख दिया गया है। पंचायत की तरफ से अन्य कोई व्यवस्था नहीं की गई,ना ही किसी विकलांग के लिए लूप की कोई व्यवस्था है। जब इस संबंध में-अनुविभागीय अधिकारी अंजलि द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि हम नोट करा दे रहे हैं,सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.