मतपत्र छीनने बालों के विरुद्ध होगी कठोर कार्यवाही-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
प्रशासन द्वारा दूसरे चरण के चुनाव का काम शुरू
जबलपुर दर्पण/दमोह ब्यूरो। दमोह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस.कृष्ण चैतन्य ने बताया दमोह में कल प्रथम चरण की चुनाव प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। कल लगभग शाम 6 बजे तक वोटिंग 80 से 90 बूथों में हुई है, मतदान उपरांत मतगणना दमोह और पथरिया ब्लॉक में कंप्लीट हो चुकी है। जिले में केवल 13 से 14 प्रतिशत ऐसे बूथ रह गये है, जहां पर मतगणना 28 जून को ब्लॉक मुख्यालय में की जायेगी। चुनाव की पूरी प्रक्रिया कल लगभग क्लियर हो गई है। उन्होंने बताया कल केवल एक घटना सामने आई है, जिले की सलैया हटरी ग्राम पंचायत में जो टीम गई थी वहां पर काउंटिंग के दौरान लगभग 30 से 40 लोगों ने मतगणना को रोककर मतपत्र छीन कर वहां के पीठासीन अधिकारी और चुनाव टीम के ऊपर हमला करके घायल करने की बात सामने आई थी, उसको संज्ञान में लिया गया है, मामले में जितने भी लोग थे उनकी नामजद रिपोर्ट थाने में दर्ज कर दी गई है, उनके प्रति जितने भी चुनाव के नियम है, उनके तहत कठोर कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चैतन्य ने बताया प्रशासन द्वारा दूसरे चरण के चुनाव का काम भी शुरू कर दिया गया है, 1 जुलाई को हटा एवं जबेरा ब्लॉक में चुनाव होगा।उन्होंने कहा सभी लोग निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से चुनाव में सहभागिता निभाएं और यह जो घटना घटी है, यह सभी लोगों के लिए आंखें खोलने वाली घटना है, ऐसा अगर कोई भी व्यक्ति करने की जुर्रत करता है उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही प्रशासन द्वारा की जाएगी।