अपराध दर्पणखास खबरदमोह दर्पणमध्य प्रदेश

जगलो को अपनी संपत्ति समझकर पेड़ काट रहे स्थानीय लोग,वनकर्मी नही कर रहे हैं अपनी ड्यूटी

जबलपुर दर्पण जबेरा ब्यूरो। दमोह के तेजगढ़ रेंज के अंतर्गत आने वाले बीट घुटरिया जंगल मे लोगो ने अवैध तरीक़े से पेड़ काट कर अपने खेतों में बॉडी लगाने के लिए ले जा रहे है। कुछ लोगो ने तो पेड़ ही काट कर अपने खेतों में खड़े कर दिए है उनमें कटीले तारो की फेंसिंग कर दी है। गांव राजागुवरा में कई जगह लकड़ियां इखटटी करके रखी हुई है। लाखो रुपये की लकड़ी को लोग काटकर ले जा रहे हैं और जंगल विभाग मूक दर्शक बनकर चुप चाप तमाशा देख रख है। तेजगढ़ रेंज के अंतर्गत बीट घुटरिया गांव राजागुवरा आता है। इस क्षेत्र का जंगल काफी घना है। मेन रोड से 5 किलोमीटर अंदर सटे खेतो में लोगो ने सीधे पेड़ काटकर अपने खेतों में खड़े कर दिए हैं और उनमें तारो की फेंसिंग लगा दी है।सवाल यह है कि क्या वीट गार्ड, रेंजर यहाँ से गुजरते नही होंगे या इस क्षेत्र के चौकीदार को यह सब नही दिखाई दिया होगा। इन तस्वीरों को देख कर यह लग रहा है कि वनकर्मियों की मिलीं भगत से ही इस प्रकार की कटाई सम्भव है। लाखो रुपये खर्च करके सरकार इन जगलो को बनाती है और कुछ निजी लाभ के चलते वन कर्मी अपनी आँखो के सामने जगल काटने की खुली छूट दे रहे है। जब इस संबंध में तेजगढ़ रेंजर इंद्रमणि मिश्रा से बात की टी उनका कहना था मे सुबह फील्ड पर जाकर स्वयं देखता हूं और जो भी दोषी होगा उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी लेकिन इतने वर्षो में कार्यवाही तो नही हुई लेकिन तेजगढ़ रेंजर की उदासीनता के चलते हरे भरे जंगल जरूर उजड़ गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page