शाउमावि रेलवाही में छात्र छात्राओं के पालकों से की गई चर्चा

बालाघाट जबलपुर दर्पण । बिरसा विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेलवाही में 15 सितम्बर को छात्र छात्राओं के पालकों के साथ चर्चा की गई। इस दौरान बच्चों की माताओं को आमंत्रित किया गया, जिसमें उन्हें बच्चों के त्रैमासिक परीक्षा के परिणाम से अवगत कराया गया एवं बच्चों की कॉपियां दिखाई गई। इस दौरान पालकों को अवगत कराया गया कि वे घर के काम काज के साथ ही बच्चों की शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें।चर्चा के दौरान उपस्थित पालकों को बच्चों को उनके त्रैमासिक परीक्षा के परिणाम को देखते हुए विद्यालय द्वारा परिणाम में किये जा रहे सुधार से अवगत कराया गया। इसके साथ ही पालकों से अपील की गई कि वे बच्चों की नियमित उपस्थिति रखने, कापियों को चेक करने, गृह कार्य करने एवं अन्य शिक्षण संबंधी गतिविधियों में अपना सहयोग बनाए रखे। घर में मोबाइल के अत्यधिक उपयोग पर चर्चा करते हुए बताया गया कि शैक्षणिक कार्य के लिए बच्चों को मोबाइल प्रदान करें। इस दौरान कक्षा 6वीं से 12वीं तक के कक्षा शिक्षकों ने शिक्षा के महत्व से पालकों को अवगत कराया गया। साथ ही बताया गया कि शाला के शत प्रतिशत परिणाम के लिए विद्यालय निरंतर प्रयासरत है। इस दौरान शाला के प्राचार्य श्री हेमंत राणा, श्री दलसिंह मरकाम, जाहिद बेग, मिर्जा, श्रीमती रत्ना डहरवाल, श्री शिव प्रसाद मरकाम, श्री आत्माराम हिरवाने, कुमारी सविता उइके एवं समस्त अतिथि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
सहायक आयुक्त श्रीमती डामोर ने नवेगांव के छात्रावासों का किया निरीक्षण-अधीक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती शकुंतला डामोर ने 15 सितम्बर को अनुसूचित जाति जूनियर बालक छात्रावास नवेगांव का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान छात्रावास की व्यवस्थाऍ संतोषजनक नहीं पाए जाने पर अधीक्षक संदीप मडके को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही मंडल संयोजक सुश्री रीनल उइके को एक माह के भीतर छात्रावास की व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिये गए है। छात्रावास के निरीक्षण के दौरान श्रीमती डामोर ने बच्चों से चर्चा की। इस दौरान छात्र आयुष उइके ने इंजीनियर बनने की इच्छा व्यक्त की। इस पर श्रीमती डामोर ने आयुष से कहा कि उसे पढ़ाई के लिए सभी सुविधाऍ उपलब्ध करायी जाएगी। वह पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे।
सहायक आयुक्त श्रीमती डामोर ने महाविद्यालयीन बालक छात्रावास का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा तथा छात्रों से चर्चा कर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने छात्रों के लिए अंग्रेजी की कोचिंग चालू करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान श्रीमती डामोर ने बालाघाट, वारासिवनी, कटंगी, तिरोड़ी, लालबर्रा, खैरलांजी, लांजी, किरनापुर के छात्रावास अधीक्षकों की बैठक लेकर उन्हें निर्देशित किया कि छात्रावासों के संचालन में किसी भी तरह की लापरवाही नही मिलना चाहिए अन्यथा अधीक्षक के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अधीक्षकों कों छात्रावास की साफ-सफाई, भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, जिससे बच्चों को छात्रावास में शिक्षा के लिए अच्छा वातावरण मिल सके। छात्रावास अधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि वे छात्रावास में अनिवार्य रूप से निवास करें।



