धारदार हथियारों से बीएससी के छात्र पर प्राणघातक हमला

जबलपुर दर्पण/दमोह ब्यूरो। दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करौंदी सिंगोरगढ़ में बीएससी के छात्र और एक युवक पर धारदार हथियारों से हमला कर देने का घटनाक्रम सामने आया है। जानकारी के अनुसार बताया गया है कि दोनों घायल चाचा भतीजे हैं और बीएससी की पढ़ाई करने वाले छात्र धर्मेंद्र पिता धूप सिंह उम्र 23 वर्ष व भतीजे सुनील पिता चेवन सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी करौदी सिंगोरगढ़ बुरी तरह घायल हो जाने पर इलाज के लिए शनिवार रात्रि करीब 11:30 बजे अस्पताल में भर्ती किया गया था।
जिनका उपचार जारी है.रविवार सुबह थाना तेजगढ़ से प्रधान आरक्षक हरचरण गर्ग ने पहुंचकर चाचा भतीजे घायलों से जानकारी लेकर आरोपी नारायण पिता वीर सिंह, हरेंद्र पिता रोहित और तखत पिता उत्तम पर धारदार हथियारों से हमला करने पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।



