दिव्यांगों के सशक्तिकरण हेतु संकल्पित है सरकार

जबलपुर दर्पण। दिव्यांग हमारे समाज के अति महत्वपूर्ण अंग हैं । इनके सशक्तिकरण के बिना समाज व देश का विकास संभव नहीं है। अतः मध्यप्रदेश सरकार दिव्यांगो के शिक्षण प्रशिक्षण पुनर्वास व सशक्तिकरण हेतु कृत संकल्पित है। उक्त उद्गार सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जन कल्याण मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने भारती विकलांग विकास मंच द्वारा दिव्यांगों की समस्याओं के समाधान हेतु सौंपे गए ज्ञापन पर चर्चा करते हुए व्यक्त किए। इसके पूर्व मंच के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन व महासचिव डॉ. एच.पी. तिवारी ने दिव्यांगों के लिए प्रत्येक जिले में सर्व सुविधायुक्त छात्रावास, दिव्यांगों के लिए रिक्त पदों की पूर्ति, प्रमोशन में आरक्षण, छात्रवृत्ति वाचन भत्ते व पेंशन में बढ़ोत्तरी, वाहन भत्ते में वृद्धि , दिव्यांगों की शिक्षण प्रशिक्षण संस्थाओं ने अति न्यून वेतन में कार्यरत विशेष शिक्षकों व प्रशिक्षकों के नियमितीकरण व दिव्यांगों के लिए विशेष पुलिस थानों की स्थापना हेतु ज्ञापन सौंपा। जिस पर मंत्री जी ने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी के साथ राज्य शिक्षा सलाहकार डॉ. श्रद्धा तिवारी, संयुक्त संचालक आशीष दीक्षित व नोडल अधिकारी डॉ राम नरेश पटेल सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।



