बसपा जिला ईकाई की बैठक संपन्न

जबलपुर दर्पण। बहुजन समाज पार्टी के जिला महासचिव राकेश समुंदरे ने बताया की, जबलपुर जिला कार्यकर्ताओं पदाधिकारीयों की बैठक आज भानतलैया रविदास भवन में आयोजित की गई। जिसमें पार्टी जोन इंचार्ज बालकिशन चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बहुजन समाज पार्टी जबलपुर की आठों विधानसभा से आये पदाधिकारीयों सहित नगर कमेटी को संबोधित एवं पार्टी के निर्देश देते हुए बताया की बसपा में युवाओं सहित सर्वसमाज को बडी संख्या में जोडने का काम करना है। साथ ही संगठन में 50% युवाओं को पदाधिकारी बनाने के निर्देश बहन मायावती ने दिये हैं। बसपा जिला अध्यक्ष लखन अहिरवार ने बताया की पार्टी द्वारा जिले के संगठन की समीक्षा और सर्वसमाज को पार्टी से जोडने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर और राज्यसभा सदस्य रामजी गौतम 23 सितंबर को जबलपुर आ रहे हैं। जिसकी बडे पैमाने पर तैयारियों को लेकर जिले भर के पदाधिकारीयों को बडी संख्या में सर्वसमाज के लोगों को सम्मेलन में बुलाने के निर्देश दिए हैं। राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह बलिदान दिवस पखवाड़ा के अवसर पर आयोजित सम्मेलन के पहले संगठन ने सेक्टर, बूथ कमेटीयों के गठन की समीक्षा होगी, जिससे आने वाले सभी चुनावों में सफलता मिल सके। बैठक में एड दिनेश कुशवाहा, राकेश समुंदरे, डॉ सतपाल सिंह, बबीता गोटिया, एड मनीष शर्मा, ईश्वरी बौद्ध, एडवोकेट राकेश चौधरी, रमेश चंद्रा, कयामुददीन अंसारी, संदीप सूर्यवंशी, चंदमणी वर्मा, जानकी प्रसाद, एन पी गौतेल, गायत्री बंशकार, रेशमा चौधरी, लछमन चौधरी, भोले शंकर, नरेंद्र चौधरी, रिषभ साठे, संभू कोरी, मुकेश सूर्यवंशी, सचिन बंशकार, श्याम लाल कुशवाहा, सिकंदर अलि, गेंदालाल, कमलेश चौधरी, लालबहादुर साकेत, राजेश चौधरी, राजेश कोल, राजेंद चौधरी, प्रेम अहिरवार, राजमणी साकेत, सरमन चौधरी, अजय अहिरवार, सुशील राजा, गोपीनाथ, जमुना प्रसाद, जितेंद्र दीवान, राकेश महोबिया, महेंद चडडा, सहित बडी संख्या में बसपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



