कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष की अनुशंसा पर विधानसभा ब्लॉकों में प्रभारी की नियुक्ति

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण । जबलपुर जिले में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष संजय यादव पूर्व विधायक की अनुशंसा पर विधानसभा क्रमांक 96 ब्लॉक शाहपुरा , बरगी का दायित्व जितेंद्र श्रीवास्तव को नियुक्ति प्रदान की गई हैं। आपके द्वारा कांग्रेस संगठन निर्माण सेक्टर इंचार्ज बी एल ए 2 के साथ मिलकर ब्लॉक मंडल कमेटी की पहचान करना । एवं ब्लॉक मंडल कमेटी गठित कर एक सप्ताह के अंदर जिला कांग्रेस कमेटी को रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य है । वहीं जिन भी सदस्यों की सूची का सत्यापन ब्लॉक एवं मंडल कमेटी के द्वारा किया जाएगा उन साथियों को आपके क्षेत्र में दौरा कार्यक्रम भी तय किया गया है। इसकी जवाब दे ही भी आप लोगों के द्वारा ही सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही इस दौरान विधानसभा क्रमांक 95 ब्लॉक के प्रभारी संदीप व्यवहार को पौडा प्रभारी नियुक्त किया गया है आपके द्वारा भी कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर ब्लॉक कमेटी, ब्लॉक/मंडल को कार्यक्रम जारी रखते हुए नियुक्ति प्रदान की गई है। वहीं विधानसभा क्रमांक 102 ब्लॉक सिहोरा का प्रभारी रामकुमार सैयाम को नियुक्त किया गया है आपके द्वारा भी कांग्रेस कमेटी के बनाए गए नियम अनुसार ब्लॉक मंडल कमेटी की पहचान करना एवं ब्लॉक मंडल कमेटी गठित कर एक सप्ताह के अंदर कांग्रेस कमेटी को रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य रहेगा वही इन सदस्य की सूची का सत्यापन ब्लॉक एवं मंडल कमेटी के द्वारा किया जाएगा इन सब साथियों को आपके क्षेत्र में दौरा कार्यक्रम भी तय हुआ है इसके जवाब दे ही भी आप लोगों द्वारा ही सुनिश्चित की जाएगी । आप सभी की नियुक्ति पर जिला कांग्रेस कमेटी ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सहित स्थानीय कांग्रेस जनों ने प्रशंसा जाहिर करते हुए आभार व्यक्त किया गया है।



