नल पूजन कार्यक्रम में:सांसद ने की हितग्राहियों से चर्चा

केंद्र व राज्य सरकार के प्रयासों से हुआ हर घर नल से जल
जबलपुर दर्पण नप्र। पश्चिम विधानसभा अंतर्गत अंबेडकर बस्ती में हर घर नल से जल योजना के कार्यक्रम के तहत नल पूजन किया और स्थानीय जनो से राष्ट्रीय जल जीवन मिशन को लेकर सांसद श्री सिंह ने चर्चा की। साथ ही बाबुराव परांजपे वार्ड में पक्षियो के लिए मिट्टी के सकोरे रखे व उनका वितरण भी किया। पी एम नरेंद्र मोदी के द्वारा राष्ट्रीय जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत हर घर जल पहुँचे इसके लिए प्रत्येक घर में नल लगाए जा रहे हैं,इसी योजना के तहत मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के मार्गदर्शन में अत्यंत तीव्रता के साथ कार्य हो रहा है और सरकार के प्रयासों का परिणाम है कि घर घर आज जल पहुँच रहा है। श्री सिंह ने बताया कि पीएम श्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में गर्मियों के समय पक्षियों के लिए पीने का पानी रखने का आह्वान देश के लोगो से किया है। इसी के तहत अंबेडकर बस्ती में मिट्टी के सकोरे वितरित कर लोगों से आग्रह किया कि अपने घरों में उचित स्थानों पर पक्षियों के लिए पीने का पानी भर कर रखें।




