गोबर फेंकने की बात पर हुआ विवाद

जबलपुर मझौली रिपोर्ट।
मझौली थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत हटोली में दो पक्षों में हुआ विवाद यह विवाद यदि देखा जाए तो पुराने विवाद की जड़ है जो कि गोबर फेंकने कारण हुआ इस विवाद को लेकर आरोपियों ने व्यक्ति को घर के अंदर घर पर मारपीट शुरू कर दी इससे भी उस व्यक्ति को लाठी डंडे एवं पटक-पटक कर मारा गया मारने वाले आरोपियों में सोनू रजक राहुल राजक भगवानदास राजक इन तीनों ने मिलकर लगभग दोपहर 2:00 बजे व्यक्ति के ऊपर मारपीट करना शुरू कर दिया यह घटना 16, 11 ,2020, में दोपहर के समय की बात है जो कि सुशील भूमिया द्वारा मझौली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि इन तीनों के द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई जिसमें पुलिस ने मामले को कायम कर लिया और सुशील भूमिया द्वारा बताया जा रहा कि इन तीनों ने मिलकर मुझे चोट पहुंचाई जाति का आरोप लगाते हुए और जातिगत रूप से अपमानित करने लगे और मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिससे पुलिस ने मामला आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज कर लिया धारा 294 323 452 506 34 भारतीय दंड विधान और 3( 1,)द 3(1)ध 3(2) भी एससी एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया और आरोपियों को पकड़ने की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।



