नवरात्रि पर्व पर महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि हो ः ज्योत्सना सिंह गहलोद

भोपाल जबलपुर दर्पण । नवरात्रि का पर्व प्रदेशभर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। श्रद्धालु माँ दुर्गा की भक्ति में गरबा, पूजा और विविध आयोजनों में शामिल हो रहे हैं। लेकिन इसी बीच प्रदेश में अपराध की घटनाएँ लोगों के मन में असुरक्षा की भावना भी उत्पन्न कर रही हैं।
इस पर चिंता व्यक्त करते हुए विधि की छात्रा ज्योत्सना सिंह गहलोद ने प्रदेश पुलिस प्रशासन से विशेष अपील की है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि जैसे पावन अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। प्रत्येक पंडाल में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती आवश्यक है, ताकि महिलाएँ और बालिकाएँ निडर होकर उत्सव में भाग ले सकें।
ज्योत्सना ने यह भी सुझाव दिया कि देर रात तक प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की सक्रिय मौजूदगी बनी रहनी चाहिए। इससे न केवल अपराध पर अंकुश लगेगा बल्कि आम नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास भी मजबूत होगा।
उन्होंने कहा, “नवरात्रि का पर्व हमारी आस्था और संस्कृति का प्रतीक है। इस दौरान हर माता-बहन को पूर्ण सुरक्षा का वातावरण मिलना चाहिए ताकि वे निर्भीक होकर पर्व का आनंद ले सकें।”



