प्लाट बेचने के नाम पर ग्राहको से 72 लाख 14 हजार रु की ठगी:प्रकरण दर्ज,आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। गोराबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्डर्स द्वारा गौर ग्रीन वैली साईड की प्लाटिंग दिखाकर दर्जन भर लोगों से 72 लाख 14 हजार रुपए लेकर रजिस्ट्री नहीं करने पर बाला प्रसाद पटेल एवं आनंद यादव के विरूद्व 420,406,34 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
क्या है मामला:- विजय कुमार बेन एवं शेर सिंह सोनकर ने लिखित शिकायत में बताया कि आनंद यादव ने ग्राम उमरिया में आसान किस्तों में प्लाट देने की बात कही, वह प्लाट लेने को तैयार हो गया,बाला प्रसाद पटेल तथा आनंद यादव ने उसे ग्राम उमरिया ले जाकर अपनी साइट दिखाई और साइट का नाम गौर ग्रीन वैली एवं प्लाट का रेट 300 रुपये वर्ग फिट बताया तब 1000 वर्ग फिट का 85 नंबर प्लाट 10,000/- रुपये नगद देकर बुक कराया आनंद यादव ने गौर ग्रीन वैली की एक रसीद में अपने हस्ताक्षर एवं उसके हस्ताक्षर करा कर ओरिजनल रसीद उसे दे दिया था। आनंद यादव को वर्ष 2019 से 2022 तक नगद एवं पेटीएम के द्वारा 3 लाख 30 हजार रूपये दे चुका है,जिसकी रसीदें उसके पास हैं। रुपये देने के बाद बाला प्रसाद पटेल तथा आनंद यादव से प्लाट की रजिस्ट्री नहीं कर रहे है। उसके अलावा बबीता सिंह से 6 लाख 40 हजार रुपये, संदीप महोबिया से 9 लाख रुपये चेक एवं कैश से,कविता अग्रवाल से 39 लाख रुपये कैश राजेश कुमार चौहान से 10 लाख 50 हजार रुपये, अनिल गुप्ता से 3 लाख 20 हजार रुपये, धर्मावती देवी से 6 लाख 50 हजार रुपये, लक्ष्मी बाई कटारे से 1 लाख 20 हजार रुपये ,अभिषेक नाहर से 3 लाख 54 हजार रुपये, संगीता चोहटेल से 17 लाख रूपये चेक के माध्यम से, सावित्री चौहान से 2 लाख रुपये तथा श्रीमती सरिता से 6 लाख 50 हजार रुपये नगदी लेकर रजिस्ट्री नहीं कर रहे है एवं रुपये भी वापस नही किये ऐसा प्रतीत होता है कि बाला प्रसाद पटेल तथा आनंद यादव दोनो ने मिल कर हमारे द्वारा खरीदे गये प्लाटों को किसी और को बेंच दिया है तथा हमारे द्वारा दिये गये रूपये जानबूझ कर बेइमानी पूर्वक हडप कर धोखाधडी की है।



