चौरसिया समाज जबलपुर की आवश्यक बैठक कल

जन चेनता रथ यात्रा का 14 दिसम्बर को जबलपुर होगा आगमन
जबलपुर दर्पण। चौरसिया समाज नवयुवक मंडल के उपाध्यक्ष अनिकेत चौरसिया की जारी विज्ञप्ति में बताया कि समस्त स्वजातीय बंधुओं को सूचित किया जाता है कि चौरसिया समाज की जन चेतना रथ यात्रा जबलपुर में दिनांक 14 दिसंबर को अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री गौरव चौरसिया विक्की के नेतृत्व में आ रही है, जिसका भव्य स्वागत संस्कारधानी में अपने संस्कार अनुरूप किया जाना है। अतः इस संबंध में चौरसिया समाज के अध्यक्ष योगेश चौरसिया से हुई चर्चा के अनुसार आज दिनांक 8 दिसंबर, 2022 गुरुवार को शाम 06:00 बजे श्री नरसिंह मंदिर सभागृह, शास्त्री ब्रिज के पास आयोजित की जा रही है। इस बैठक में चौरसिया समाज जबलपुर, चौरसिया महिला मंडल एवं चौरसिया नवयुवक मंडल सहित समस्त गणमान्य सामाजिक बंधुओं को सादर आमंत्रित किया जाता है। कृपया बैठक में अवश्य पहुंचकर अपने सुझाव प्रस्तुत करें ताकि रथ यात्रा का स्वागत सम्मान जनक ढंग से संस्कारधानी में किया जा सके।



