शिक्षक संवर्ग को भी दिया जाए समयमान वेतनमान

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष रॉबर्ट मॉर्टिन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि
म प्र मे वर्तमान मे समस्त केडर के अधिकारी/कर्मचारी के लिए 01-04-2006 से 10, 20 30 वर्ष की सेवा मे समयमान वेतनमान दिये जाने का प्रावधान है, परंतु शिक्षा विभाग की गलफत/ लाफरवाही के चलते अन्य केडर की भाँति शिक्षक केडर को समयमान वेतन नहीं दिया जा रहा है. जिससे समस्त शिक्षक संवर्ग को आर्थिक क्षति हो रही है.
मान. मुख्यमंत्री महोदय जी से निवेदन है कि समस्त शिक्षक संवर्ग को अन्य संवर्ग की भाँति 10-20-30 वर्षो मे समयमान देने के आदेश जारी किये जाए। जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव, संतोष चौरसिया, हेमंत ठाकरे, धर्मेंद्र परिहार, एस. बी. रजक, अनूप सिंह मरकाम, नीलेश खरे, विश्वनाथ सिंह,आकाश भील, राशिद अली, त्रिलोक सिंह, समर सिंह, सुधीर गौर, प्रदीप पटेल, अनूप दहाट, धनराज पिल्लै, गुडविन चार्ल्स, गोपी शाह, उमेश ठाकुर, आशीष कोरी, सतीश दुबे,आसाराम झारिया,भास्कर गुप्ता,संदीप परिहार, अजब सिंह, रामकुमार कतिया आदि ने मांग की है।



