दै.वे.भो.कर्मचारी की समस्या के निराकरण हेतु सौंपा ज्ञापन

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष राॅबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि विधान सभा अध्यक्ष माननीय गिरीष गौतम जी को एक ज्ञापन सौंप कर रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय में कार्यरत कर्मचारी उमाषंकर मिश्रा के नियमितीकरण को लेकर संगठन के द्वारा चर्चा की गई एवं ज्ञापन के माध्यम से उनकी समस्या के निराकरण हेतु आग्रह किया गया जिस पर विधान सभा अध्यक्ष महोद्य द्वारा संगठन के पदाधिकारियों को आष्वासन दिया गया कि इस समस्या का निराकरण अतिषीघ्र किया जाएगा। उमाषंकर मिश्रा दैनिक वेतन भोगी लिपिक के पद पर सन 1998 से रानीदुर्गावती विष्व विद्यालय में कार्यरत है परंतु आज दिनांक तक श्री मिश्रा को नियमित और विनियमित स्थायीकर्मी नहीं किया गया जबकि उनके साथ के सभी कर्मचारियों को विष्वविद्यालय के द्वारा नियमित एवं विनियमित स्थायीकरण कर दिया गया है। उमाषंकर को नियमित नहीं करने से उनको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है जिससे इस मंहगाई के दौर में न्यूनतम वेतन में कार्य करने से उनके परिवार का जीवकोपार्जन मुष्किल हो रहा है जिसकी चिंता में उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा है।
संगठन के धनराज पिल्ले राकेष श्रीवास, अजय मिश्रा, दिनेष गौंड़, शहीर मुमताज़, हेमन्त ठाकरे, स्टेनली नाॅबर्ट, सुधीर अवधिया उपस्थित रहे।



