अपराध दर्पणजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक एवं मोह.सरताज,इनके 8 गुर्गो पर ओमती थाने में मामला दर्ज:आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो/प्रकरण न 1-अरशद खान पिता अब्दुल मजीद खान उम्र 45 वर्ष निवासी नया मोहल्ला के द्वारा ओमती थाना आकर लिखित शिकायत की,मेरी नया मोहल्ला में पैत्रिक सम्पत्ति है। जिसमे डबल स्टोरी मकान, जिसमे 1 ग्राउंड फ्लोर में 3 दुकानें है, तथा पीछे मकान है,प्रथम तल में सपरिवार रहता है,दूसरे तल पर किरायेदार रहते है,नीचे बनी तीन दुकानों से अपना गल्ले का व्यापार करता था। लेकिन कुछ निजी कारणों से वर्ष 2018 से व्यापार नहीं कर पा रहा हॅू। उसकी प्रापर्टी पर अब्दुल रज्जाक और उसके बेटे सरताज की नजर वर्ष 2005 से थी, सम्पत्ति हड़पने परिवार के साथ मारपीट भी कर चुके है। तीनों दुकानों और गली वाले मकान को अब्दुल रज्जाक व उसका बेटा सरताज षणयंत्र रचकर के शेखू उर्फ सईद और उसकी मॉ गौसिया बी द्वारा डराते धमकाते हुये बेचने को कहा पैतृक सम्पत्ति होने की वजह से सम्पत्ति को बेचने से मना कर दिया लोन के कारण पूर्व में इलाहबाद बैंक से उसकी सम्पत्ति नीलम होने की अफवाह फैला दी उक्त सम्पत्ति हमने खरीद ली है, जबकि सच यह है इलाहबाद बैक ने उसकी सम्पत्ति किसी को नहीं बेची और मकान के फर्जी दस्तावेज तैयार कर साढे ग्यारह लाख रूपये मे शेखू उर्फ सईद ने नौशाद नाम के व्यक्ति को तथा उसकी एक दुकान नौशे उर्फ मुनाम को 5 लाख रूपये में बेच दिया तथा 2 दुकानों में कब्जा कर अवैध रूप से किराये पर दे दिया,मार्च 2019 मे अब्दुल रज्जाक एवं मोहम्मद सरताज के कहने पर शेखू उर्फ सईद ने अपने साथी गुण्डों अब्दुल माजिद करिया,शाकिब शूटर एवं अन्य 8-10 लोगों के साथ पिस्टल और बेस बॉल के डण्डे लेकर उसके घर आये,शेखू बोला कि हम लोगों को रज्जाक पहलवान अब्बाजी तथा सरताज भाई ने भेजा है, गालीगलौज कर धमकी देकर शेखू उसकी कनपटी पर पिस्टल अड़ाकर बोला तुम इस मकान को खाली करो नहीं तो मुझे पैसा दी,इन सभी ने मिलकर पेैत्रिक सम्पत्ति को 25 लाख रूपये में बेचने के अनुबंध के कागज पर दस्तख्त करा लिये तथा जबरदस्ती 5 लाख रूपये बयाने का केनरा बैंक का चैक उसकी पत्नि के नाम का दिया तथा 2 लाख रूपये उन्होंने सानिया शू फर्म के नाम लिया जिसका प्रोप्राईटर अब्दुल सईद उर्फ शेखू है तथा 50 हजार रूपये नगद लिये एवं 20 हजार रूपये इलाहबाद बैंक से एनएफटी की बाकी के पैसे अब्दुल रज्जाक सरताज के इशारे पर डरा धमकाकर उससे शेखू ने 25 लाख रूपये ले लिये। इलाहबाद बैंक में जाकर जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि उसकी सम्पत्ति की कोई नीलामी नहीं हुई है न ही इलाहबाद बैंक से कोई विक्रय पत्र जारी हुआ है। उक्त बात का पता चलने पर उसने ओमती थाना मे शिकायत दी स्वयं के साथ हुई घटना की शिकायत पर अब्दुल रज्जाक,मोह.सरताज,अब्दुल सईद उर्फ शेखू,गौसिया बी, अब्दुल माजिद करिया,शाकिब शूटर,नन्हें उर्फ अब्दुल नईम, परवेज अली,निसार खान,दिलीप चौधरी के विरूद्ध आज दिनॉक 12-7-2022 को अपराध क्र 343/2022 धारा 386,389,420,467,468,471,452,120बी, 308, 341, भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। प्रकरण क्र 2– जबरदस्ती मकान खाली कराने एव महिला से छेड़छाड कर धमकाने वाले हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के गुर्गों के विरूद्ध प्रकरण दर्जओमती थाना नया मोहल्ला निवासी 38 वर्षिय महिला ने लिखित शिकायत की वह अपने जेठ के मकान के बाजू मे परिवार सहित रहती है उसके पति ने इलाहबाद बैंक में ग्राउंड व फर्स्ट फ्लोर फरवरी 2014 में बंधक रखा था,किसी कारणवश पैसा नहीं दे पाये जिस पर इलाहबाद बैंक ने उक्त सम्पत्ति को अपने अधिपत्य में लिय। उसके पड़ोसी अब्दुल नईम पिता अब्दुल हसीब ने इलाहबाद बैंक से उक्त सम्पत्ति क्रय कर ली है। उसके पति ने मकान का सैकण्ड फ्लोर बैंक में बंधक नहीं रखा था नईम सैकेण्ड फ्लोर पर भी कब्जा करना चाहता है। दिनॉक 22-6-22 को अब्दुल नईम उर्फ नन्हें,परवेज अली,दिलीप चोधरी,अरविंद अपने एक अन्य साथी के साथ उसकी जेठानी के घर के अंदर की सीढियों से आकर उसके घर के दरवाजे मे लात मारे,परवेज अली ने बुरी नीयत से हाथ मारते हुये कहा कि 2 दिन के अंदर घर खाली करो,वह चिल्लाई तो आवाज सुनकर उसके पति एवं जेठानी अंदर से बाहर आ गये तो सब लोग धक्का देते हुये गालीगलौज कर भाग गये। भागते समय कह रहे थे कि कोई हमारा कुछ नहीं कर सकता,यदि घर खाली नहीं किया तो तुम लोगों को जान से मार देंगे।शिकायत पर अब्दुल नईम उर्फ नन्हें,परवेज अली,दिलीप चौधरी, अरविंद एवं अन्य एक के विरूद्ध आज दिनॉक 12-7-2022 को अपराध क्र 342/2022 धारा 452,354,354क, 294,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88