उल्टी दस्त से पीड़ित ग्रामीणों हेतु “चिकित्सीय कैंप” का आयोजन

जबलपुर दर्पण नप्र। शासकीय सामुदायिक केंद्र मझौली के उपस्वास्थ्य केन्द्र खितौला में पदस्थ सीएचओ दिव्या नामदेव ,एएनएम नीलम सोनी के द्वारा अवगत कराया गया था कि ग्राम में उल्टी दस्त फैला हुआ है। इसकी जानकारी प्राप्त होते ही तत्काल मझौली खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ पारस ठाकुर के मार्गदर्शन में टीम गठित कर ग्राम में जनसंख्या 767 व 185 घर के 198 परिवारों की जाँच की गई। वहीँ 0 से 5 वर्ष तक के 67 बच्चों का घर घर जाकर सर्वे कराया गया। इस दौरान ग्राम में चिकित्सीय कैंप का भी आयोजन किया गया था। जिसमें समस्त ग्रामवासी का उपचार किया गया।साथ ही ग्राम सचिव को पेयजल का सैंपल पीएचई विभाग में निरीक्षण कराने के लिए दिया गया। स्वास्थ्य प्रतिक्षण के दौरान उक्त सर्वे एवं कैंप में चिकित्सा अधिकारी डॉ बिपिन सिंह,डॉ रविकांत मिश्रा, डॉ जहां आरा, सौरभ दहायत,आशुतोष खरे,सी एचओ,एएनएम,आशा कार्यकर्ता का सहरानीय योगदान रहा। ग्राम अभाना की स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है।



