नवमी को जवारे और दशमी को विराजमान माँ जगदंबा का विसर्जन

जबलपुर दर्पण। सिहोरा तहसील के समस्त देवी-देवलयों पर चैत शुक्ल मास के नवरात्रि के अवसर पर देवीभक्त, पण्डा, पुजारी, मन धन से उपासना कर, माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। नवरात्रि के चैत शुक्ल मास के इन पवित्र नौ दिनों में देवी देवालय पर देवी जलाभिषेक, देवी जागरण, भगवान शाखा निषाद जयंती, महाआरर्ती, कन्याभोज और जगह-जगह भण्डारा का आयोजन किया गया। नवरात्रि के पावन पर्व पर कुम्ही सतधारा में चैत शुक्ल मास की नवमी के दिन पण्डा, पुजारी, अपने अपने हाथों पर बाना, नारियल, नींबू, गुर्दा, लेकर भाव खेलते हुए भारी भीड़ के साथ जवारे कलश निकालकर हिरन नदी के राजघाट में विसर्जन किया। वही दूसरे दिन चैत शुक्ल मास की दशमी के दिन विराजमान महादेवी की प्रतिमा का चल समारोह के साथ शारदा चौक से बरा मोहल्ला, राम मंदिर, खेर मोहल्ला, झंडा चौक, पुरानी गढ़ी से होते हुए हिरन नदी के सतधारा घाट पर विसर्जित किया गया।



